Chandra Shekhar Azad News: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी, कांग्रेस के अलावा सपा, बसपा समेत कई छोटे दलों ने भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है. इन तमाम बातों के बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आसपा भले ही किसी सीट पर जीत दर्ज न कर पाई हो लेकिन राजस्थान हो या मध्य प्रदेश कई सीटों पर इस दल के प्रत्याशियों ने अच्छी फाइट की है. 


इस बात की तस्दीक खुद आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्र शेखर आजाद ने की है. चंद्रशेखर चुनाव नतीजों पर यूपी तक से बात करते हुए बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है उनके प्रत्याशियों ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि इस दौरान उनके चेहरे पर थोड़ी निराशा जरूर दिखी, लेकिन उन्होंने पार्टी के लिए मेहनत करने वाले तमाम कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा. 


आजाद समाज पार्टी ने किया अच्छा प्रदर्शन
आजाद समाज पार्टी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में अपने प्रत्याशी खड़े किए थे. लेकिन सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. जिसके लेकर चंद्रशेखर आजाद ने अपनी बात रखी. विधानसभा नतीजों को लेकर भीम आर्मी चीफ ने कहा, "मैं राजस्थान. मध्यप्रदेश के हर उस व्यक्ति का जिसने आजाद समाज पार्टी पर भरोसा दिखाया , जिसने हमारे प्रत्याशियों पर भरोसा दिखाया. मैं अपनी विधानसभा, जिला,संभाग प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने प्रचार किया, जिम्मेदारी संभाली, जिन्होंने सहयोग किया. 


चंद्रशेखर ने कहा कि "हमें उम्मीद थी कि परिणाम काफी अच्छे होंगे. हमारा जो संघर्ष रहा है वो वोटों में कनवर्ट होगा. कई सीटों पर राजस्थान में आपने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि दस सीटों से ज्यादा सीटों पर आजाद समाज पार्टी तीसरे नंबर है. दो सीटों पर आजाद समाज पार्टी दूसरे नंबर है. 


दूसरी तरफ सपा ने भी मध्य प्रदेश में 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद जमकर प्रचार किया. उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी जनसभाएं कीं, लेकिन नतीजे उम्मीद से बेहद खराब रहे. सपा भी सभी सीटों पर हार गई. यही नहीं छतरपुर जैसी सीट पर तो सपा को एक हजार वोट भी नहीं मिल पाए. 


हार का साइड इफेक्ट! स्टालिन व्यस्त, नीतीश नासाज, ममता के घर में शादी, कांग्रेस के बुलावे के बावजूद I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक टली