Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महिला नेता निर्देश सिंह ने हिंदू देवी देवताओं, साधु संतों और महाकुंभ को लेकर अपशब्द कहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. महिला समाज सेविका हैं. पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

गिरफ्तार के लिए घर पहुंची पुलिस

पुलिस महिला की गिरफ्तारी के लिए उसके घर भी पहुंची लेकिन महिला नहीं मिली. मुरादाबाद में वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. इस दौरान एक व्यक्ति ने इस वीडियो को पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस ने तुरंत मझोला थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष मझोला के संज्ञान में एक वीडियो लाया गया जिसमें एक महिला ने हिन्दू देवी-देवताओं और कुंभ के संबंध में अपशब्द कहे हैं. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक मुकदमा मझोला थाने में दर्ज किया गया है.

UP Weather Update: नोएडा और गाजियाबाद समेत इन जिलों में बारिश के आसार, IMD का अलर्ट जारी

उन्होंने कहा कि महिला का मुरादाबाद से संबंध बताया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि इससे पहले नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ पर दिए गए बयान भी काफी चर्चा में रहे थे. तब उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं. लेकिन जब कोई पाप करता है तो बताता है क्या? सीएम तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. उन्हें जो मन में आता है, वही करते हैं.

तब चंद्रशेखर आजाद के इस बयान पर जमकर विरोध हुआ था. बीजेपी नेताओं के अलावा साधु-संतों ने उनके इस बयान की आलोचना की थी. बता दें कि 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरूआत हुई थी, जो आगामी 26 फरवरी तक चलेगा.