Chandrashekhar Azad on Viral Audio: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दारोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक महिला को अपनी जात की धौंस दिखाते हुए धमकी दे रहा है. ऑडियो को लेकर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर ये कोई दलित, पिछड़ा या मुस्लिम होता तो उसे काले पानी की सजा दे दी जाती. 

नगीना सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दारोगा का ऑडियो शेयर किया है जिसमें वो महिला को ये कहता दिख रहा है कि वो ठाकुर है, ब्राह्मण के पैर छूता है और पैर पकड़कर पटकना भी जानता है. चंद्रशेखर ने इस पर लिखा- 'अगर यही लाइन किसी दलित, पिछड़े या मुसलमान ने बोली होती तो अभी तक उसे काले पानी की सजा हो गई होती. मगर योगी जी के राज में साहब ‘T सीरीज’ हैं तो जाति दंभ से भरी इस लाइन पर सिर्फ लाइन हाजिर हुए हैं, वो भी इतने शोर शराबे के बाद.' 

ऑडियो में क्या कह रहा है दारोगा ?उन्होंने कहा कि 'ये कार्रवाई भी योगीराज में किसी “त्याग” से कम नहीं, सोचो कलेजे पर कितना बड़ा पत्थर रखना पड़ा होगा.' ये वायरल ऑडियो लखीमपुर के पसगवां थाने में तैनात दारोगा राघवेंद्र सिंह का बताया जा रहा है, कथित वायरल ऑडियों में वह एक ब्राह्मण महिला को धमकी देता सुनाई देता है. वो कहता है कि "मैं जात का ठाकुर हैं और बहुत बदतमीज किस्म का आदमी हूं बता दिया हूं. अच्छों के लिए बहुत अच्छा हूं. मैं ब्राह्मणों के पैर छूता हूं और पैर पकड़कर पटकना भी पसंद करता हूं. आपको पसंद है ये बात...हमने कह दिया है कि आप सुबह दस बजे नहीं आए तो रात को दो बजे मैं तुम्हारे घर में घुसूंगा, औरत बच्चों को बेइज्जत करूंगा और उठाकर ले जाऊंगा. तुम्हे जहां जिससे कहना है कर लेना, अब मैं तुम्हें अपनी ताकत दिखाऊंगा." 

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने तो ये तक कह दिया कि अगर योगी सरकार ने इस दारोगा को बर्खास्त नहीं किया तो ये माना जाएगा कि ये सबकुछ उनकी वजह से ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की नारी वंदना का सच है. 

संभल जाने से रोका गया सपा डेलीगेशन तो भड़के अखिलेश यादव, बोले- 'पहले ही रोक लगा देते तो...'