UP News: कन्नौज में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी के महासचिव की गोलियां से भूनकर निर्मम हत्या की है. यह घटना तालग्राम थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव की घटना है और ताबड़तोड़ गोलियां की बौछार से गांव दहल उठा है. दबंगो में घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं पीड़ित का आरोप है कि इस घटना की सूचना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची है, घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस थाने में आराम करती रही.


कन्नौज जिले में देर रात आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है. हत्यारो की फायरिंग में मृतक जिला महासचिव के दो रिश्तेदारो को भी गोली लगी है. बताया जा रहा है कि किसी विवाद को लेकर मृतक बंटू सिंह कठेरिया के चाचा सूरज पाल अनुज अपने साथियों को लेकर घर में घुसते ही फायरिंग करने लगे. हत्यारों ने बंटू के सिर में गोली मारी जिससे बंटू की मौके पर मौत हो गई. पीड़ित परिवार की मानें तो वाद विवाद के दौरान डायल 112 को फोन किया गया था लेकिन समय रहते पुलिस नहीं पहुंची जिसके चलते हत्यारे  घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.


यह घटना तालग्राम थाने के जयसिंहपुर गांव की है यहां देर शाम मृतक का भाई अंकित किसी काम से जा रहा था तभी आरोपियों के परिवार ने कुछ उल्टा सीधा कहा जिसको लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई. अंकित की मानें तो विवाद काफी पुराना है आज आरोपियों ने गलत बोला तो इसका विरोध किया. इस बात से नाराज चाचा सूरज पाल अनुज और उनके साथ बंदूक लेकर घर में घुस जाते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. एक गोली बंटू के सर में लगती है दो लोगों को और गोली लगती है.


वहीं ताबड़तोड़ फायरिंग से आस पास अफरा तफरी मच जाती है. इस घटना के बाद डायल 112 व थाने की पुलिस को फोन किया जाता है. घटना के काफी देर बाद पुलिस पहुंचती है तब तक हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को मिलती है तो आनन फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच जाते हैं. पुलिस के लापरवाह रवैये से नाराज मृतक के परिजन जब शव को नहीं उठाने देते तो पुलिस शव के पास मौजूद पीड़ितों को पकड़-पकड़ धक्का देने लगती है. कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द कुमार ने बताया कि सगे चाचा भतीजे के बीच झगड़ा हुआ था. जिससे नाराज चाचा सूरज ने बंटू व उसके दो भाईयों को गोली मार दी, जिसमें बंटू की मौत हो गयी बाकी दो अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि मृतक बंटू के भाइयों ने आरोपी चाचा के बेटों के साथ झगड़ा किया गया.


UP News: यूपी विधानसभा में उठा आवारा पशुओं का मु्द्दा, सपा ने किसानों की आत्महत्या पर भी पूछे सवाल