Chandauli News: चंदौली (Chandauli) में शनिवार को पीईटी की परीक्षा शुरू हो गई है. जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां 5000 से ज्यादा बच्चे इस परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है. वहीं एसडीएम और सीओ अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर रहे हैं.
परीक्षा केंद्रों पर डॉक्टर की व्यवस्था की गईपरीक्षा केंद्रों पर पहली बार डॉक्टर की व्यवस्था की गई है. अगर किसी बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो जाए तो उसका इलाज तुरंत कराया जा सके और वह परीक्षा दे. सभी केंद्रों पर डॉक्टर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा गेट पॉइंट पर सघन चेकिंग अभियान करके ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति छात्रों को दी जा रही है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील के एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि हमारे तहसील में 3 परीक्षा केंद्र और जनपद में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
धारा 144 लागू की गई एसडीएम अविनाश कुमार ने आगे बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से हम और सीओ साहब परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण सील है. पहली बार डॉक्टरों की भी व्यवस्था की गई है ताकि परीक्षा के समय अगर किसी छात्र की तबीयत खराब होती है तो उसका इलाज कर उसे परीक्षा में बैठाया जा सके. इसी के चलते कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक अभिलेख के अलावा कोई भी वस्तु परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेगा. परीक्षा के चलते धारा 144 लागू की गई है. इसी के साथ पीईटी परीक्षा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्जन किया है. ताकि परीक्षा देने के लिए आ रहे परीक्षार्थियों को जाम का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ें:-
Prayagraj News: तूल पकड़ता जा रहा वकील की मौत का मामला, अब डॉक्टर्स की संस्था ने दी ये चेतावनी