यूपी के चंदौली के सांसद और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने लगभग 40 करोड़ रुपये के कार्यक्रम का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान मुगलसराय से BJP विधायक, चेरयमैन, समेत जिले के बीजेपी नेताओं वर्चुवल कार्यक्रम को देखा. डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि चंदौली और दीनदयाल नगर के विकास के लिए सतत प्रयास जारी रहेगा.


चंदौली के दीनदयाल नगर में नगरपालिका इंटर कालेज के मैदान में एक छोटी सभा के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें भाजपा कार्यकर्ता जिले के वरिष्ठ नेता शामिल थे. मंच पर मुगलसराय से BJP विधायक रमेश जायसवाल, चेयरमैन संतोष खरवार समेत दर्जनों नेता मंच पर बैठकर अपने नेता को सुन रहे थे.


दिल्ली से अपने आवास से वर्चुवली बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम चंदौली और दीनदयाल नगर के विकास के लिए कटिबद्ध हैं हमेशा प्रयासरत रहते हैं और रहेंगे.


बताते चलें कि चंदौली में पंडित दीनदयाल नगर सबसे बड़ा और प्रमुख नगर है. यहां 25 वार्ड हैं सभी वार्डों में पानी पीने के टंकी, रोड, स्ट्रीट लाइट व पार्को के सुंदरीकरण व सुंदर हेतु 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम था.


इस मौके पर मुगलसराय से BJP विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि आज नगरपालिका इंटर कालेज में डूडा और नगर विकास जलनिगम में द्वारा कार्यों का लोकार्पण डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने किया. उसमें 8 पानी की टंकियां भी हैं कुछ सड़के भी हैं उनको भी ठीक किया गया इससे विकास की गति बढ़ेगी जहां भी BJP की सरकार रहती है वहां विकास सतत देखने को मिलता है.


वहीं पंड़ित दीनदयाल नगरपालिका के चैयरमैन संतोष खरवार ने कहा कि 40 करोड़ रुपये के कार्यक्रम का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है जिसमें पानी की टंकी ,रोड, पार्क समेत कई कार्य किये गए हैं.


इसे भी पढ़ें:


UP Politics: ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप, बोले- हमारी दोस्ती का उन्होंने गलत फायदा उठाया इसलिए... '


UP Politics: अखिलेश यादव ने साधा निशाना तो मायावती ने किया तीखा पलटवार, पूछा- क्या यही है सपा का अंबेडकर प्रेम?