Chandauli News: यूपी के चंदौली में सभी सरकार और गैर सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव के आदेश जारी किए गए हैं. चंदौली के डीएम संजीव सिंह ने स्कूलों को अब दोपहर दो बजे की बजाय 12 बजे ही छुट्टी करने का आदेश दिया है. ये आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा. दरअसल पिछले कुछ दिनों में जनपद में भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा 40 के पार बना हुआ है. इस बेतहाशा गर्मी की वजह आम जनमानस का बुरा हाल है. इसी को देखते हुए डीएम ने ये फैसला लिया है. 
 
चंदौली में स्कूलों के टाइम में बदलाव
मार्च महीने के आखिरी सप्ताह और अप्रैल के पहले सप्ताह में इतनी ज्यादा गर्मी और तापमान पिछले कई दशकों में नहीं रहा. पिछले कुछ समय में यहां का तापमान 40 के पार चला गया है. इस भीषण गर्मी से आम लोग तो परेशान हैं हीं सबसे ज्यादा असर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों पर पड़ रहा है. चिलचलाती गर्मी में उनका बुरा हाल हो जाता है. जिसे देखते हुए DM ने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी 12 बजे तक करनी होगी. ताकि बच्चे समय से अपने घर पहुंच सके. 
 
अब 12 बजे तक करनी होगी छुट्टी
दरअसल इससे पहले स्कूलों में 2 बजे तक छुट्टी होती थी जिससे बच्चे 3 बजे तक अपने घर तक पहुंच पाते थे. तेज धूप में बच्चों का इतनी देर तक बाहर रहना ठीक नहीं था. उनकी तबियत भी खराब होने की आशंका थी. लेकिन डीएम के इस फैसले से अब बच्चों और उनके अभिभावकों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. 
 
भीषण गर्मी को देखते हुए फैसला
कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से स्कूल और कॉलेज बंद पड़े हुए थे. जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पड़ा था लेकिन अब स्कूल अपनी पूरी क्षमता के साथ खोल दिए गए है और पहले की तरह स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है. लेकिन इस साल जिस तरह से अप्रैल के महीने में ही गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है, उसे देखते हुए प्रशासन का ये फैसला सराहनीय है.