Chandauli Clash: चंदौली (Chandauli) जिले के पोस्टमार्टम हाउस (post mortem house) पर बृजेश सिंह की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए इकट्ठा हुए सैयदराजा से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू (Manoj Singh) और बीजेपी (BJP) के वर्तमान विधायक सुशील सिंह (Sushil Singh) के समर्थकों के बीच जमकर झड़प और कहासुनी हुई. बीती रात बृजेश सिंह (Brijesh Singh) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Death) होने की सूचना मिलने के बाद विधायक सुशील सिंह पोस्टमार्टम हाउस पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. तभी सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए.


कई घंटों बाद शांत हुआ मामला 
मनोज सिंह और सुशील सिंह समेत मौके पर मौजूद लोगों के बीच में एक्सीडेंट और हत्या की बात को लेकर चर्चा होने लगी. बातचीत के दौरान ही दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए और फिर जमकर झड़प हुई. देखते-देखते मामला गंभीर होता चला गया. पुलिस ने गंभीरता देखते हुए दोनो पक्ष के समर्थकों को हटाना शुरू किया तब जाकर घंटों बाद मामला शांत हुआ. 


पहले भी भिड़ चुके हैं समर्थक 
दरअसल, सैयदराजा विधानसभा से इन दोनों नेताओ के समर्थकों या इनके बीच ये पहला मामला नहीं है. आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है. 2022 में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में दोनों नेता और उनके समर्थक किसी भी हाल में अपने मतदाता को ये सदेश देना चाहते हैं कि सबसे पहले हम आपके लिए लिए खड़े है और हमेशा साथ देंगे. फिलहाल, इस मामले में दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं. 


मामले को कराया गया शांत 
पूरे मामले को लेकर में सीओ सदर का कहना है कि थोड़ी झड़प हो गई थी. समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है. दोनों तरफ से तहरीर नहीं मिली है. जो भी तहरीर देगा, जांच कर कार्यवाई को जाएगी. 



ये भी पढ़ें: 


Janmashtami 2021: 56 भोग त्याग कर श्री कृष्ण ने यहां खाया था साग, जन्माष्टमी में देश के कोने-कोने से आते हैं लोग


Kisan Panchayat: बीजेपी विधायकों के विरोध में नरेश टिकैत बोले- बना सकते हैं तो गिरा भी सकते हैं सरकार