Champawat Car Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत (Champawat) जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल गुरूवार रात एक कार ने अपना कंट्रोल खो दिया और  250 मीटर गहरी  खाई में जाकर गिरी, जिसके बाद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. 

क्या है पूरा मामला?

एसडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि पाटी इलाके से करीब एक किलोमीटर पहले ड्राइवर बसंत गहटोरी ने कार पर अपना कंट्रोल खो दिया जिसके बाद कार 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और तीन लोगों की मौत हो गई. टीम ने पहले घायल महिला को बचाया और अस्पताल भेजा, साथ ही तीनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस को सौंपा गया. 

Uttarakhand के 22 हजार बेसिक शिक्षकों को जल्द मिलेंगे टैबलेट, शिक्षा विभाग को भी 970 करोड़ का बजट हुआ मंजूर

तीन लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

चंपावत के रहने वाले चारों लोग हरिद्वार से लौट रहे थे और मरने वाले चार लोगों की पहचान गहटोरी परिवार के रूप में की गई है. जिसमें एक बसंत गहटोरी जो गाड़ी चला रहे थे और बाकियों की पहचान प्रदीप गहटोरी, देवकी देवी, मंजू गहटोरी के रूप में की गई है. मंजू गहटोरी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही एक दूसरी घटना में एसडीआरएफ ने गुरुवार रात उत्तरकाशी जिले के मनेरी बांध पर फंसे 10 मजदूरों का रेस्क्यू भी किया,.

Uttarakhand: उधम सिंह नगर के कई इलाकों में डैम को खाली कराने के लिए कराई गई मुनादी, ग्रामीणों ने दी चेतावनी