Ram Mandir Inauguration Guest List: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के लिए आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) अगले महीने होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आएंगे. दोनों वरिष्ठ नेता स्वास्थ्य और उम्र संबंधी के कारणों से समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसकी जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने दी है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी को शुरू होगी जो 22 जनवरी तक जारी रहेगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे."
इन्हें मिला आमंत्रणट्रस्ट के महासचिव ने कहा, 'कार्यक्रम में लगभग चार हजार संतों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा 2200 अन्य मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा गया है. आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत और इसरो के निदेशक नीलेश देसाई भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद रहेंगी.'
प्रतिष्ठा समारोह के बाद 24 जनवरी से उत्तर भारत की परंपरा के अनुसार 48 दिनों तक मंडल पूजा होगी. वहीं, 23 जनवरी से आम लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे. चंपत राय ने दिल्ली से 27, 28 और 29 दिसंबर को मीडिया को अयोध्या का आमंत्रण दिया है. उन्होंने 26 जनवरी को प्रिंट मीडिया, 27 जनवरी को टीवी चैनल, 28 जनवरी को सोशल मीडिया और 29 जनवरी को इंटरनेशनल मीडिया को अयोध्या आमंत्रित किया गया है.