Uttarakhand Budget News: आगामी विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने चमोली (Chamoli) के भराडीसैंण में सभी नोडल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने सत्र की व्यवस्थाओं के लिए नामित सभी नोडल और प्रभारी अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी अधिकारियों के आवास, हेलीपैड और बैरिकेडिंग स्थलों का निरीक्षण भी किया. भराडीसैंण में आगामी 13 से 18 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र होना है. सुरक्षा को लेकर एसपी चमोली ने कहा कि बजट सत्र (Budget Session) लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है .

जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट सत्र के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था, आवास, भोजन, पेयजल, विद्युत, वाहन, साफ-सफाई को लेकर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. सत्र के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किसी भी दशा में ना किया जाए. उन्होंने कहा कि बजट सत्र की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से चूक नहीं होनी चाहिए. बजट सत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग, वाच टावर, बैरियर लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

बिजली से लेकर वाई-फाई तक सभी व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश सत्र के दौरान बिजली की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए विद्युत विभाग को वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी पुख्ता इंतेजाम रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने दूरसंचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेल समेत प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. गौचर, भराडीसैंण, सलियाना बैंड स्थित हैलीपैंडों में फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, सेफहाउस, बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा है. गौचर, कर्णप्रयाग, सिमली और गैरसैंण स्थित सभी पेट्रोल पंपो पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ डीजल और पेटोल रिजर्व में रखने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए. एसपी चमोली प्रमेंद्र डोभाल ने तैयारियों के लेकर बताया कि सीओ कर्णप्रयाग को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस फोर्स और उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें -

Etah News: सावधान! होली के चलते दुकानों पर बिक रही मिलावटी मिठाई, विभाग ने दर्जनों ठिकानों पर मारे छापे