Chamoli News: आगामी आठ मई को भगवान बद्रीविशाल (Badri Vishal Temple) के कपाट शीतकाल में छह माह तक बंद रहने के बाद दर्शन हेतु आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं. जिसको लेकर चमोली (Chamoli) प्रशासन ने तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू कर दी हैं. प्रशासन का सड़क को लेकर विशेष ध्यान हैं. इन दिनों गौचर से लेकर बद्रीनाथ धाम (Badrinath Temple) तक हाईवे पर डिफेक्ट कटिंग का कार्य चल रहा है. इस दौरान हाईवे पर लोगों को घंटों जाम में फंसकर परेशानी का भी सामना करना पड रहा हैं.
कहां हो रहा चौड़ीकरण का कार्यबद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर आलवैदर सड़क परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य होने के बाद कई स्थानों पर सड़क जानलेवा बनी हुई हैं. साथ ही कई स्थानों पर कटिंग न होने के कारण सड़क अभी भी संकरी ही छूटी हुई हैं. जिससे यात्राकाल के दौरान हाईवे पर जाम की समस्या भी खड़ी हो सकती हैं. जिसको लेकर डीएम के निर्देशों के बाद निर्माणदायी संस्था के द्वारा इन दिनों तक जगह-जगह पर एक बार फिर सड़क चौडीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया हैं.
डीएम ने क्या दिए निर्देशडीएम हिमांशू खुराना ने बताया कि यात्रा की तैयारियों को लेकर संबंधित सभी विभागों की समन्वय बैठक ली जा चुकी हैं. जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, पुलिस और पर्यटन से जुड़े अधिकारियों को उनके स्तर पर छूटे कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
दो साल से थी बंदबता दें कि कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से यात्रा का सफल संचालन नहीं हुआ था. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार पटरी से उतरी चार धाम यात्रा फिर से सुचारू हो पाएगी. वहीं चार धाम यात्रा ना होने की वजह से जिन लोगों का व्यवसाय ठप था. वो भी इसबार अच्छी कमाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand News: यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार, जल्द होगा कमेटी का गठन
Uttarakhand News: यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार, जल्द होगा कमेटी का गठन