Chaitra Navratri 2023: सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) चैत्र नवरात्रि की नवमी (Navami) के दिन सुबह कन्‍याओं का पूजन करने के साथ उन्‍हें चुनरी ओढ़ाएंगे और उनके पांव पखारेंगे. सीएम चैत्र और शारदीय नवरात्रि पर नौ दिन तक व्रत और पूजा-पाठ के साथ हवन और यज्ञ करते हैं. विधि-विधान के पालन के साथ नवरात्रि की नवमी के दिन कन्‍याओं के पांव पखारते हैं और उन्‍हें भोजन कराते हैं. चैत्र नवरात्रि की नवमी के दिन सीएम योगी आदित्‍यनाथ 101 कन्याओं को पांव पखारेंगे. कन्याओं और बटुकों को भोज कराएंगे और उन्‍हें उप‍हार भी देंगे.

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हर साल चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि पर पूरे विधि-विधान के साथ नौ दिनों तक पूजा-अर्चना के साथ हवन और यज्ञ होता है. सीएम खुद भी इस दौरान हवन और यज्ञ में उपस्थित रहते हैं. सूबे के अनेक आयोजनों की व्यस्तता के बीच वे नवमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में मौजूद रहते हैं. गोरक्षपीठ की परम्परा का निवर्हन करना वे नहीं भूलते हैं. नवरात्रि की नवमी के दिन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ 101 कन्याओं को भोज कराते हैं. इस दौरान कन्‍याओं के साथ बटुकों को भी सीएम के हाथों उपहार मिलता है.

सीएम योगी ने महाष्टमी पर किया हवनगोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में चैत्र रामनवमी के अवसर पर पूजन का कार्यक्रम होता है. गोरखनाथ मंदिर परिसर के काली मंदिर, दुर्गा मंदिर और अन्‍य मंदिरों में दुर्गाशप्‍तसती का पाठ होता है. काली मंदिर में मंगलवार को सीएम योगी भी यज्ञ में उपस्थित रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल्‍याण की भावना से ही लोगों का विकास होगा. सभी लोग स्‍वस्‍थ रहेंगे. सीएम योगी ने नवरात्र की महाअष्टमी तिथि के अवसर पर शक्तिपीठ में विधि-विधान से मां महागौरी की पूजा-अर्चना की. सीएम योगी ने इससे जुड़ी तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया, 'वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीठ की परंपरा के अनुसार हवन आरती के साथ अनुष्ठान पूर्ण कर मां जगज्जननी से प्रदेश वासियों हेतु मंगलकामना की.'

ये भी पढ़ें -

UP Nikay Chunav: महिलाओं को अहम जिम्मेदारी दे सकती हैं बसपा सुप्रीमो मायावती, जानें- क्या है रणनीति?