नई दिल्ली, एबीपी गंगा। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अचानक बड़ा फैसला लेते हुये अमरनाथ यात्रा बीच में ही रोके जाने का निर्देश जारी कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका के चलते गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया। इस तरह 13 दिन पहले ही यह यात्रा रोक दी गई है। साथ ही इस आदेश में अमरनाथ के श्रद्धालुओं और पर्यटकों से कहा है कि वह मौजूदा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द वापस अपने घरों को लौट जाए। जानकारी के अनुसार, यात्रा मार्ग पर पाकिस्तानी बारूदी सुरंग और स्नाइपर मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
राज्य में सभी प्रमुख विभागों को सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर गवर्नर, जम्मू-कश्मीर डीजीपी और पर्यटन विभाग को भी इसे लेकर जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त यानी रक्षाबंधन तक चलनी थी।इससे पहले खराब मौसम की वजह से यात्रा 4 अगस्त तक रोक दी गई थी।
भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुये बताया कि पिछले दिनों पकड़े गए कुछ आतंकियों और उनके ठिकानों से मिले गोला-बारूद से साफ हो चुका है कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।