लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में हाथरस कांड पर हो रही सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई है. हाथरस मामले सीबीआई आज हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाख़िल नहीं कर पाई. सीबीआई ने कोर्ट से 18 दिसंबर तक वक्त मांगा है. हालांकि इस मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी 2021 तय की गई है.


डीएम को न हटाने पर हाईकोर्ट ने किया सवाल


हाईकोर्ट ने आज फिर सरकार से डीएम प्रवीण कुमार को अबतक न हटाये जाने पर सवाल किया, जिसपर सरकारी पक्ष के वकील ने कहा कि सीधे तौर पर डीएम के ख़िलाफ़ कोई शिकायत नहीं आयी है. पीड़िता की वकील ने आरोप लगाया कि डीएम के खिलाफ शिकायत की कॉपी प्रशासन ने अबतक कोर्ट के सामने पेश नहीं की.


हिंदू रीति रिवाजों से नहीं किया अंतिम संस्कार


दूसरी तरफ बचाव पक्ष ने दावा किया कि अंतिम संस्कार रीति रिवाज़ों को ध्यान में रखकर किया गया है, जिसपर पीड़िता की वकील ने कहा कि हिंदुओं में अविववाहित लड़कियों का अंतिम संस्कार जलाकर नहीं बल्कि दफनाकर होता है. इस बात पर कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई में पीड़िता के परिवार को भी बुलाया जाए ताकि वो साफ़ कर सकें कि वो अंतिम संस्कार जलाकर करना चाहते थे या दफनाकर. हाईकोर्ट ने रात में पीड़िता का अंतिम संस्कार करने को लेकर स्वतः संज्ञान लिया था.


ये भी पढ़ें.


लीगढ़: शादी में शराब नहीं मिलने पर दोस्तों ने किया बवाल, चाकू मारकर ली दूल्हे की जान