नई दिल्ली, एबीपी गंगा। बैंक घोटाले को लेकर सीबीआई अब कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ने मंगलवार को 196 जगह छापेमारी की। यह कार्रवाई अभी जारी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार सात हजार करोड़ के बैंक घोटाले में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इस मामले में जांच एजेंसी ने अबतक 35 मामले दर्ज किये हैं।
जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दादरा और नगर हवेली सहित देश भर में लगभग 169 स्थानों पर छापेमारी की है।
हालांकि अबतक यह जानकारी नहीं मिल सकी है, यह कार्रवाई किस बैंक घोटाले को लेकर की गई है। लेकिन सूत्रों के बात करें तो अलग अलग बैंक घोटाले को लेकर मामले दर्ज किये गये हैं, यह कार्रवाई उसी से संबंधित है।
पीएमसी बैंक घोटाले से मचा कोहराम पीएमसी बैंक के कामकाज में अनियमितताएं और रीयल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को दिये गये कर्ज के बारे में सही जानकारी नहीं देने को लेकर उस पर नियामकीय पाबंदी लगाई गयी है। बैंक ने एचडीआईएल को अपने कुल कर्ज 8,880 करोड़ रुपये में से 6,500 करोड़ रुपये का ऋण दिया था। यह उसके कुल कर्ज का करीब 73 प्रतिशत है। पूरा कर्ज पिछले दो-तीन साल से एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) बनी हुई है।