ऊधमसिंह नगर, एबीपी गंगा। उत्तराखंड पुलिस द्वारा बार बार चेतावनी देने के बावजूद बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रक, कैंटर समेत कमर्शियल वाहनों में सवारिया लाने की शिकायत पर ऊधमसिंहनगर जिले के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह सख्त हो गए हैं। उन्होंने रुद्रपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अन्य राज्यों से उत्तराखंड सीमा में लाने वाले ड्राइवर के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिये थे। एसएसपी के आदेश के बाद दरोगा मुकेश मिश्रा ने रुद्रपुर कोतवाली में ट्रक चालक विवेक यादव के खिलाफ 307, 188, 269, 270 IPC सहित विभन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।


आपको बता दें कि कल रुद्रपुर से भेजे गये सैंपल्स में से 2 सेम्पल कोरोना पॉजिटिव आये थे। दोनों ही कोरोना संक्रमित युवक अन्य राज्यों से उत्तराखंड की सीमा में दाखिल हुए थे, जिन्हें पुलिस द्वारा बॉर्डर पर पकड़कर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। कल उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी ट्रेवल हिस्ट्री निकालकर ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।


रुद्रपुर के सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसे पकड़कर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है उसके सैंपल भी कोरोना की जांच के लिए भेजे जाएंगे। सीओ ने कहा पैसों के लालच में ड्राइवर अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को उधमसिंहनगर जिले समेत कई अन्य जगह ले जा रहे है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील कि ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दे।