मुंबई: लखनऊ शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ मुंबई के डोंगरी पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 के तहत केस दर्ज किया है. सूत्रों की माने तो रुहेजफर खुशनूद हसन सय्यद नाम के इमाम की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि, उन्होंने कुरान को लेकर टिप्पणी की थी इससे उनकी और मुस्लिम समाज धार्मिक भावना को ठेस पहुंची इस वजह से उन्होंने शिकायत की.


बरेली में दर्ज किया गया मामला


इससे पहले, कुरान से 26 आयतें हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के मामले में वसीम रिजवी के खिलाफ सोमवार को दो संगठनों - अंजुमन खुद्दामे ए रसूल और इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) - ने पुलिस को अलग-अलग तहरीर देकर संयुक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है. ये दोनों संगठन दरगाह आला हजरत से जुड़े हैं.


अंजुमन खुद्दामे रसूल के सचिव शान अहमद की ओर से रिजवी के खिलाफ कोतवाली में दी गयी तहरीर में उनके बयान को इस्लाम और संविधान के खिलाफ बताया गया है. आईएमसी ने भी रिजवी के खिलाफ तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त रूप से प्राथमिकी दर्ज की है. बरेली के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि रिजवी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है.


कार्रवाई नहीं की गई तो सड़क पर उतरेंगे


इस बीच रजा एक्शन कमेटी की ओर से उलेमाओं ने चेतावनी दी है कि यदि रिजवी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरेंगे. कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अफरोज रजा कादरी ने कहा कि वसीम रिजवी के पीछे फिरकापरस्त ताकतें काम कर रही हैं जिन्हें बेनकाब करने का वक्त आ गया है.


ये भी पढ़ें.


 Ayodhya: ट्रैफिक पुलिस कर्मी और युवक के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल, इस वजह से हुआ विवाद