Firozabad News: सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली थी. जनेश्वर मिश्र की जयंती पर फिरोजाबाद में भी साइकिल रैली का आयोजन किया गया था. हालांकि, यहां सपा कार्यकर्ताओं को साइकिल रैली निकालना भारी पड़ गया है. दरअसल, जिले में धारा 144 लगी हुई थी. इसके बावजूद साइकिल रैली के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. लिहाजा पुलिस ने अब सपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है. पुलिस ने सपा के जिला अध्यक्ष समेत 350 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.


साइकिल रैली से पहले फिरोजाबाद के सपा जिलाध्यक्ष डी पी यादव, एमएलसी दिलीप यादव, पूर्व सांसद अक्षय यादव, वरिष्ठ नेता हरि शंकर यादव व अन्य नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ पहले बैठक भी की थी. इसके बाद साइकिल रैली निकाली गई. सभी नेता और कार्यकर्ता साइकिल रैली के जोश में भूल गए कि जिले में इस समय धारा 144 लगी हुई है. 


दो थानों में दर्ज हुआ मुकदमा
साइकिल रैली को लेकर फिरोजाबाद जिले के दो थानों शिकोहाबाद और रसूलपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है. पहला मुकदमा थाना शिकोहाबाद में 200 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुआ है. शिकोहाबाद थाना इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह ने ये केस दर्ज किया है. वहीं, दूसरा मुकदमा थाना रसूलपुर में 150 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुआ है. जिसमें जिला अध्यक्ष डीपी यादव सहित 40 लोग नामजद हैं.


ये भी पढ़ें:


यूपी चुनाव 2020: अखिलेश यादव के 400 सीटों के दावे पर बीजेपी का पलटवार, कहा- 'सपा को 40 सीटें बचाने की चुनौती है'


मायावती ने की ओबीसी की अलग जनगणना की मांग, बोलीं- सरकार का करूंगी समर्थन