Video: गिलास में पेशाब कर धुले हुए बर्तनों पर छिड़का, नौकरानी का कांड कैमरे में कैद, देखें वीडियो
Bijnor Viral Video: यूपी के बिजनौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दस साल से एक व्यापारी के घर काम करने वाली नौकरानी को CCTV कैमरे में गिलास में पेशाब कर धुले बर्तनों पर छिड़कते हुए पकड़ा गया.

UP News: यूपी के गाजियाबाद के बाद अब बिजनौर से भी नौकरानी की शर्मनाक करतूत का मामला सामने आया है. यहां एक व्यापारी के घर में काम करने वाली नौकरानी की हरकत का खुलासा तब हुआ, जब मालिक ने घर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखी. इस फुटेज को देखकर परिवार के लोग दंग रह गए.
शक की वजह से घर में लगा था कैमरा
वीडियो में साफ दिखा कि नौकरानी पहले गिलास में पेशाब करती है और फिर उसे धुले हुए बर्तनों पर छिड़क देती है. इतना ही नहीं, वह बड़ी सफाई से ऐसा करती रही ताकि किसी को शक न हो. व्यापारी और परिवार के लोगों को लंबे समय से शक था कि बर्तनों और खाने-पीने की चीजों में गड़बड़ हो रही है. इसी शक की वजह से घर में CCTV कैमरा लगवाया गया.
View this post on Instagram
जैसे ही कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी गई, मामला पूरी तरह साफ हो गया. नौकरानी पिछले काफी समय से यह गंदी हरकत कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, वह इस व्यापारी के घर में लगभग 10 साल से काम कर रही थी.
नौकरानी को किया गया गिरफ्तार
परिवार ने तुरंत इस फुटेज को पुलिस के साथ साझा किया और थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी.
मामला सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और नौकरानी के इस शर्मनाक कृत्य की निंदा कर रहे हैं. व्यापारी परिवार का कहना है कि वे इस नौकरानी पर पूरी तरह भरोसा करते थे, लेकिन उसने विश्वास तोड़ने के साथ-साथ परिवार की सेहत से भी खिलवाड़ किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
Source: IOCL





















