मुजफ्फरनगर, एजेंसी। जिले में एक दंत चिकित्सक के खिलाफ दहेज को लेकर अपनी पत्नी को फौरी तीन तलाक देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शिकायत के मुताबिक, मुजफ्फरनगर क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव की रहने वाली सायरा बानो को उसके पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर 16 अप्रैल को तीन तलाक दे दिया था।
पुलिस ने बताया कि ताहिर हसन के खिलाफ गुरुवार को नई मंडी पुलिस थाने में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
इससे पहले हाल ही में मुजफ्फरनगर से एक और मामला सामने आया था, जहां एक महिला को कुवैत में मजदूरी कर रहे उसके पति ने ने व्हाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया था। मामले में पुलिस ने बताया था कि पत्नी ने पति और और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पति द्वारा उसे फोन पर तलाक दे दिया गया।
महिला ने आरोप लगाया था कि पति उस पर लगातार मामला वापस लेने का दबाव बना रहा था और जब उसने ऐसा नहीं किया तो उसे तीन तलाक दे दिया गया।