सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर जिले में पुलिसकर्मियों से मारपीट के आरोप में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इसके अलावा दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों के खिलाफ लंभुवा कोतवाली में केस दर्ज हुआ है.


क्या है मामला?
दरअसल, लंभुवा थाना इलाके के ट्रामा सेंटर में बने एल-2 हॉस्पिटल में कोविड संक्रमित महिला उर्मिला देवी की मौत हो गई थी. महिला का शव एंबुलेंस से नटौलिया गांव भेजा गया था. शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शव भिजवाने के लिए सिपाही हरीश चौधरी व होमगार्ड शहबुद्दीन की ड्यूटी लगाई गई थी. 


महिला का शव शव को गांव में छोड़ने के बाद पुलिसकर्मी वापस आ रहे थे. तभी उन्हें देखकर गांव के कुछ लोग अपशब्द कहने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच हाथापाई हो गई. वादी सिपाही हरीश चौधरी की तहरीर पर पुलिस टीम पर हमला करने वाले तथा कोविड –19 के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. 


ये भी पढ़ें:


Coronavirus in Uttarakhand: उत्तराखंड के सीएम बोले- कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार


यूपी में पॉजिटिविटी रेट 22% से घटकर 5% पर आया, तीन जिलों के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ