Mahoba Road Accident: महोबा में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो वृद्ध व्यक्तियों को तेज रफ्तार बोलेरो कार ने रौंद डाला. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे के बाद भाग रहे वाहन ने एक छात्रा को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया. आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. 

पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने एक वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे की हालत नाजुक होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि छात्रा का उपचार चल रहा है. हादसा घटित करने वाले वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस के पास हिट एंड रनहिट एंड रन की यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस के पास घटित हुई है. बताया जाता है कि सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक पर निकले दो व्यक्तियों को तेज रफ्तार बोलोरो कार ने टक्कर मारी है. शहर के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय दुर्गादीन पुत्र जमुना प्रसाद अपने मित्र 65 वर्षीय बैजनाथ यादव पुत्र डमरू के साथ रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. दोनों बुजुर्ग साथी जैसे ही सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस के पास पहुंचे, तभी वहां से गुजरी तेज रफ्तार एक बोलेरो कार ने दोनों को रौंद डाला.

कार चालक ने इस दौरान कोचिंग जा रही 20 वर्षीय छात्रा शिल्पी पुत्री दिलीप पचौरी को भी टक्कर मार दी और मौके से कार सहित फरार हो गया. हादसा देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने 65 वर्षीय बैजनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल साथी बुजुर्ग दुर्गादीन को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं छात्रा का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है. जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी पुलिसघटना को लेकर को सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस के पास सड़क हादसा घटित हुआ है, लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुजुर्ग घायल है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. वही हादसा करने वाले वाहन की पहचान कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ं: Ganga Expressway पर सफर करने वालों को मिलेंगे ये खास सुविधाएं, सरकार ने लिया अहम फैसला