Firozabad News: उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आयोजित सुरक्षा सुशासन और संकल्प कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना द्वारा किए गए हमले और तोड़फोड़ के मामले में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का लेकर प्रतिक्रिया दी है.
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का बचाव करते हुए कहा कि, किसी एक घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन ने जो राज्यसभा में बयान दिया है यह बयान वोटो की खातिर दिया गया बयान है. समाजवादी पार्टी के नेता वोटो के लिए इस प्रकार के बयान देते हैं.
जेएस यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़े में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा- योगेंद्र उपाध्याययोगेंद्र उपाध्याय ने फर्जीवाडे़ में चर्चित विश्वविद्यालय, जेएस यूनिवर्सिटी के प्रश्न पर जवाब देते हुए कहा कि, इस यूनिवर्सिटी में जो फर्जीवाड़ा हुआ है. इस मामले में राजस्थान सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी कार्रवाई कर रही है. फर्जीवाडे़ में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा, और विश्वविद्यालय के खिलाफ जांच पूरी होने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी.
फिरोजाबाद पहुंचे कैबिनेट सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि 2017 से उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकलना शुरू हुआ और अब केंद्र और राज्य में डबल इंजन लगने से यह समृद्ध उत्तर प्रदेश की पटकथा लिख चुका है. प्रदेश सरकार ने 8 साल में लोगों को सुशासन सुरक्षा प्रदान की है.
5 लाख रुपये का ब्याज बिना किसी गारंटी के मिलेंगे- योगेंद्र उपाध्याययोगेंद्र उपाध्याय ने विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया और उन्हें लाभार्थी पत्र भी सौंपे. योगेंद्र उपाध्याय ने इस दौरान मंच से रोजगार के विषय में बात करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत ₹500000 का ब्याज बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा है. जिससे युवा अपने नए व्यापार और उपक्रम शुरू कर रहे हैं.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- यूपी के पोस्टर से सीएम योगी की फोटो गायब, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- काम की तरह तस्वीर भी गोल