मेरठ, बलराम पांडेय: मेरठ के जागृति विहार में लूट के बाद सर्राफा व्यापारी की हत्या के मामले में मेरठ व्यापार मंडल के लोगों ने शास्त्री नगर आई ब्लॉक चौराहे पर धरना दिया और सड़क जाम कर दी. धरने के दौरान मेरठ व्यापार मंडल के लोगों ने व्यापारी की हत्या का विरोध करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. उनका कहना है कि कारोबारी अगर दुकान में सुरक्षित नहीं है तो वो कहां सुरक्षित होगा.


बदमाशों ने मारी गोली
बता दें कि मंगलवार को बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर भागमल ज्वेलर्स में काफी देर तक लूटपाट की थी. सर्राफा व्यापारी अमन ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. इलाज के दौरान सर्राफा कारोबारी अमन की मौत हो गई थी जिसके बाद गुस्साए व्यापारियों ने मंगलवार को भी हंगामा किया था और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही थी.


पुलिस के हाथ खाली
24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. व्यापारियों ने मंगलवार को प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था कि अगर आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं हुए तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.


आरोपियों की तलाश जारी
फिलहाल लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी मेडिकल कॉलेज को सस्पेंड कर दिया गया है. उनकी जगह पर दूसरे सब इंस्पेक्टर को तैनाती दी गई है. एसएसपी अजय कुमार साहनी ने सख्त लहजे में कहा है कि आरोपी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में हों. जिसके बाद पुलिस की कई टीमें सीसीटीवी के सहारे आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.


यह भी पढ़ें:



यूपी: रामपुर में ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, वीडियो बनाकर खाया जहर


आजम खान को मिली हाईकोर्ट से राहत, हमसफ़र रिसॉर्ट गिराए जाने के आदेश पर लगी रोक