मैनपुरी, एबीपी गंगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक के बाद एक सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। बुधवार को एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से नेपाल जा रही बस बुधवार रात करीब तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 44 यात्रियों को लेकर जा रही बस करहल थाना क्षेत्र के भीतर आगे जा रहे ट्रॉला से जा टकराई। जानकारी के मुताबिक बस चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में 29 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिये सैफई भेजा गया है। पांच यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।


कुछ दिन पहले ही फिरोजाबाद में देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर कोच बस नगला खंगर के पास आगे चल रहे ट्राला में जा घुसी थी। जिसके चलते बस में सवार 14 यात्रियों की मौत हो गई।