अयोध्या. वाराणसी से दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस रूट पर रामलला की नगरी अयोध्या को भी जोड़ा जाएगा. बुलेट ट्रेन चलने के बाद दिल्ली से काशी और अयोध्या का सफर चंद घंटों में हो सकेगा. दिल्ली और वाराणसी कॉरिडोर में यूपी के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसके लिए जल्द ही डीपीआर भी तैयार किया जाएगा.
हेलीकॉप्टर से होगा सर्वे सरकार ने दिल्ली और वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है. 865 किलोमीटर लंबे ट्रैक के लिए जल्द ही हेलीकॉप्टर से सर्वे किया जाएगा. अयोध्या के संतो ने बुलेट ट्रेन सेवा से अयोध्या को जोड़ने को लेकर साधुवाद भी दिया है. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि काशी, अयोध्या के साथ प्रयागराज और मथुरा को भी बुलेट ट्रेन सेवा से जोड़ा जाए जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों का दर्शन पूजन कर सकें.
गौरतलब है कि अयोध्या के विकास के लिए योगी सरकार लगातार विकास की योजनाएं अयोध्या में चला रही है. केंद्र सरकार ने अयोध्या रेलवे स्टेशन को मंदिर नुमा रेलवे स्टेशन बनाने की घोषणा की और कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. ऐसे में अब अयोध्या को एक और सौगात मिलने जा रही है.
ये भी पढ़ें: