Bulandshahr News Today: बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में ट्रायल पर चल रही BATX Energies फैक्ट्री में गैस रिसाव शुरू हो गया. इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर है जिसको उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

इस हादसे में मृतक मजदूर की पहचान अंकुश निवासी मुरादाबाद और सतेंद्र निवासी गुलावठी के रुप में हुई है. गैस रिसाव की खबर से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. दूसरी तरफ मृतक मजदूरों के मौत की खबर सुनकर परिजनों ने का रो-रोकर बुरा हाल है. 

हादसे की जांच शुरूबताया जा रहा है फैक्ट्री में बैटरी रिसाइक्लिंग का काम किया जाता है. हालांकि अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस प्रशासन हादसे की जांच में जुटा हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही बुलंदशहर डीएम श्रुति, एसएसपी श्लोक कुमार सहित पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों मौके पर पहुंच गए. 

मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव का कार्य में जुट गई है. डीएम और एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों से बात की. हादसे की जानकारी देते हुए डीएम श्रुति ने बताया कि फैक्ट्री में किसी गैस के रिसाव होने से घटना होने की जानकारी मिली है. 

डीएम ने क्या कहा?बुलंदशहर डीएम श्रुति ने बताया कि इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर है, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिकों को मौके पर बुलवाया गया है. फैक्ट्री में हुए हादसे की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही घटना का कारण साफ हो पाएगा.

सीएम घटना पर जताया दुखइस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट संदेश में लिखा, "जनपद बुलंदशहर में गैस रिसाव की दुर्घटना में हुई जनहानि पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं." इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: महंत राजू दास के खिलाफ सपा ने दर्ज कराई FIR, विवादित बयान पर कार्रवाई को लेकर दिया अल्टीमेटम