UP Latest News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गुलावठी में दो दिन पहले हुए झोलाछाप डॉक्टर शादाब हत्याकांड मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि जीजा के क़त्ल का बदला लेने के लिए घटना के मुख्यारोपी काशिफ़ ने इस खौफनाक हत्याकांड की इबारत लिखी और उसे बखूबी अंजाम देने के लिए दिल्ली से भाड़े के शूटर्स बुलाये.

पुलिस की मानें तो मृतक शादाब और आरोपी पक्ष के बीच उस वक्त अदावत शुरू हुई थी जब बीते 18 मार्च को हापुड़ निवासी इरफ़ान नाम के शख्स की हाफिजपुर क्षेत्र में हत्याकर, हत्यारों ने उसकी लाश के 31 टुकड़े कर दिए थे, इरफान की निर्मम हत्या मामले में मृतक शादाब का भाई जेल में है जबकि शादाब ही इस मामले में पैरोकार था. वहीं इरफ़ान की हत्या के बाद से ही इरफान का साला और भाई अदावत की आग में जल रहे थे. 

काशिफ़ ख़ुद भी शादाब पर बरसा रहा था ताबड़तोड़ गोलियां 

पुलिस का दावा है कि इसी के चलते खून का बदला लेने और इरफान के साले काशिफ़ ने दिल्ली से 3 भाड़े के शार्प शूटर्स व एक अन्य को साथ लेकर गुलावठी में शादाब हत्याकांड की खौफ़नाक वारदात को अंजाम दिया था, इतना ही नहीं पुलिस की मानें तो मुख्य साजिशकर्ता काशिफ़ ख़ुद भी शूटर्स के साथ शादाब पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहा था.

हालांकि वारदात के वक्त एक शूटर भी अपने ही साथी की गोली लगने से घायल हो गया था. पुलिस ने घायल शार्प शूटर समेत तीन शूटर्स को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है, जबकि आरोपियों से वारदात को अंजाम देने वाली पिस्तौल, कारतूस व घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी बरामद कर लिए हैं.

ग़ौरतलब है कि दो दिन पूर्व गुलावठी में हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र निवासी झोलाछाप डॉक्टर शादाब की गोलियों से छलनी कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, फिलहाल पुलिस ने भाड़े पर लाये गए शूटर्स को गिरफ्तार कर हत्याकांड की कड़ियां जोड़कर वारदात का खुलासा कर दिया है, जबकि पुलिस घटना के साजिशकर्ता काशिफ़ व अन्य लोगों की अब भी तलाश कर रही है. 

वहीं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आठ मई को गुलावठी थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इस प्रकरण में मृतक के परिवारजनों द्वारा चार लोगों को नामित किया गया था, जिनमें दो सगे भाई और दो चचेरे भाई थे, लेकिन पहले ही दिन से इस बात का अंदाजा था कि घटना को अंजाम शातिर और पेशेवर शूटरों द्वारा दिया गया है. घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. 

इसे भी पढ़ें:

 Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति का मामले में जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम

UP Corona Update: तीन जिलों में हैं 66% एक्टिव केस, नोएडा में सबसे ज्यादा हैं संक्रमित तो लखनऊ में ये है हाल