Bulandshahr News: मुंबई से धोखाधड़ी के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी सुनील आहूजा को गिरफ्तार करने मुंबई से बुलंदशहर आई मुंबई पुलिस को बुलंदशहर में ग्रामीणों ने घेर लिया. दरअसल, आरोपी सुनील आहूजा ने मुंबई में फर्जी दस्तावेज देकर अपना पासपोर्ट बनवाया था. जो पता मुंबई का सुनील आहूजा ने पासपोर्ट बनवाते समय दिया था उस पते पर रह रहे मकान मालिक ने मुंबई में सुनील आहूजा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा गया था. बताया जा रहा है कि सुनील आहूजा पासपोर्ट के सहारे विदेश भागने की फिराक में था.
क्या है पूरा मामला?दरअसल, यह मामला बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव ईलना का है. जहां मुंबई पुलिस धोखाधड़ीके आरोपी को सूचना पर गिरफ्तार करने गांव पहुंची थी. वहीं मुंबई पुलिस के साथ 4 प्राइवेट आदमियों को भी ग्रामीणों ने घेर कर मारपीट की जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए उन व्यक्तियों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. मुंबई पुलिस ने आरोपी सुनील ओझा को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन जैसे ही ग्रामीणों ने मुंबई पुलिस की गाड़ी का घेराव किया. उसी बीच मौका पाकर आरोपी सुनील आहूजा मौके से फरार हो गया.
मुंबई पुलिस जिस कार में सवार होकर आई थी उसको भी ग्रामीणों ने अपना निशाना बना लिया और गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने गांव से मुंबई पुलिस के साथ आए प्राइवेट व्यक्तियों को बचाकर औरंगाबाद थाने ले आई. वहीं चोटिल हुई मुंबई पुलिस के साथ आए 4 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया. मुंबई पुलिस की मानें तो सुनील आहूजा पर मुंबई के ओशीवारा थाने में 420, 467, 468 के तहत मुकदमा दर्ज है.
पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की मुंबई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुनील आहूजा बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव ईलना में मौजूद है. इसी सूचना के आधार पर मुंबई पुलिस शुक्रवार को औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव इनला पहुंची थी. वहीं गांव प्रधान योगेंद्र सिंह ने बताया कि 4 लोग अलग गाड़ी से आए थे, उनके द्वारा मेरी पत्नी से बदतमीजी और 3 से 4 पिस्टलों से इनके द्वारा फायरिंग की गई. जिसके बाद मेरे परिवार को मोहल्ले वालों ने बचाया. मुंबई पुलिस अलग आयी थी और ये लोग अलग आए थे. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की छानबीन शुरू कर दी.
वही एसपी सिटी सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि औरंगाबाद थाना क्षेत्र में मुंबई पुलिस आई थी. मामला फर्जी पासपोर्ट बनवाने का था, जिसमें आरोपी सुनील आहूजा था. इनके साथ कुछ प्राइवेट आदमी भी मौजूद थे. सूचना यह थी कि प्रधान के घर पर सुनील आहूजा मौजूद है. यह लोग प्रधान के घर पर गए और मुजरिम सुनील आहूजा को पकड़ लिया था. इसी बीच तमाम गांव के लोग आ गए तभी उन्होंने यह हल्ला मचा दिया कि बदमाश है. इसी बीच जो प्राइवेट आदमी थे उनके पास असला था, उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायर किया. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
Uttarakhand News: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ एलान, इस नेता को मिली कमान