Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) के परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां स्कूल स्टाफ की लापरवाही के चलते एक बच्ची घंटों क्लास में कैद रही. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि मामला बुलंदशहर के गुलावठी ब्लॉक के संविलियन सेगड़ा पीर स्कूल का है. यहां स्कूल के क्लास रूम में छोटी मासूम बच्ची को क्लास रूम में बंद कर स्कूल का स्टाफ अपने घर चला गया. क्लास रूम में अकेली रोती बिलखती बच्ची की आवाज सुनकर स्थानीय लोग स्कूल में पहुंचे तो देखा मासूम बच्ची क्लास रूम में बंद थी और रो रही थी. शिक्षक क्लास रूम का ताला लगाकर अपने घर जा चुके थे . 

क्या है पूरा मामला?स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्लास रूम की चाबी मंगवा कर बच्ची को क्लास रूम से निकलवाया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. जैसे ही क्लास रूम में कैद बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं अब बच्ची के अभिभावक स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने बताया कि यह मामला बुलंदशहर विकासखंड गुलावठी का है जहां दूसरी क्लास की बच्ची को स्टाफ कमरे में बंद करके चला गया. यह एक बहुत बड़ी लापरवाही है.

यह भी पढ़ें:- Farrukhabad News: फर्रुखबाद में 2 करोड़ की अफीम के साथ 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से दिल्ली तक कनेक्शन

बीएसए ने लिया बड़ा एक्शन बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने आगे बताया कि इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मैं स्कूल के पूरे स्टाफ को ही सस्पेंड करने जा रहा हूं. ब्लॉक स्तर पर यूनियन का चुनाव था जिसमें शिक्षक चले गए थे और हेड मास्टर रेशम पाल रह गए थे. लेकिन हेड मास्टर की लापरवाही रही कि वह समय से पहले चपरासी के भरोसे बच्चों को छोड़कर स्कूल से चले गए. बच्चों की जिम्मेदारी पूरे स्टाफ की बनती है जिसको लेकर मैं पूरे स्कूल स्टाफ को सस्पेंड कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें:- UP Politics: अखिलेश यादव के तीसरी बार सपा अध्यक्ष बनने पर भूपेंद्र चौधरी ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?