Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर पुलिस प्रशासन ने पंजाबी सिंगर सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड में अवैध हथियार की सप्लाई करने के आरोपी रिजवान अंसारी पर NSA की कार्रवाई की है. रिजवान अंसारी पर दिल्ली सहित बुलंदशहर में 6 संगीन मुकदमे दर्ज है. अवैध हथियार तस्कर रिजवान अंसारी के खिलाफ की NSA की कार्रवाई कड़ा संदेश मानी जा रही है. आरोपी रिजवान अंसारी बुलंदशहर जिला कारागार में बंद है. वह कारागार से बाहर आने के लिए बेल लेने का प्रयास कर रहा था.
बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के महोल्ला शेख साहिबान छोटा हकीम के रहने वाले पंजाबी सिंगर सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड में अवैध हथियार तस्करी के आरोपी रिजवान अंसारी पर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर व देश की राजधानी दिल्ली से अवैध हथियारो की तस्करी में जेल गया था. 26 दिसम्बर 2024 को रिजवान जमानत पर रिहा हुआ था. जिसके बाद रिजवान अपने घर खुर्जा पहुँचा और रिजवान के जेल से रिहा होने की खुशी में अपने साथियो के साथ मौहल्ले में जस्न मनाया था. जस्न मनाने के दौरान अवैध हथियारो से हवाई फायरिंग करते हुए ढोल बजवाकर पटाखे छोड़े थे. जिससे इलाके में आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया.
जेल से छूटने के बाद की थी फायरिंगजेल से छूटने के जश्न में हवाई फायरिंग और आतिशबाजी का ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस सम्बन्ध में खुर्जा नगर पुलिस ने आरोपी रिजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रिजवान अंसारी व उसके बेटे को 27 दिसम्बर की रात 2 अवैध पिस्टल, 6 जिन्दा कारतूस व 7 अवैध तमंचे व एक गाडी सहित गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से आरोपी रिजवान अंसारी वर्तमान में जिला कारागार बुलंदशहर बंद है. थाना खुर्जा नगर पुलिस ने 5 फरवरी 2025 को आरोपी रिजवान अंसारी के खिलाफ NSA की कार्रवाई करते हुए जिला कारागार में एनएसए तामील कराया गया.
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया आरोपी रिजवान अंसारी के खिलाफ NSA की संस्तुति की गई थी जिसपर डीएम बुलंदशहर कोर्ट ने आरोपी रिजवान अंसारी के खिलाफ NSA की कार्रवाई की है. उसे जिला कारागार में तामील करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला के तंज पर यूपी में सियासत, कांग्रेस ने दी पहली प्रतिक्रिया, ओपी राजभर बोले- योगी ने पहले ही कहा था...