Bulandshahr Murder: बुलंदशहर में महिला बीडीसी सदस्य (BDC Member) का लहूलुहान हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. महिला का शव उनके घर में एक कमरे में पड़ा मिला. उसके सिर पर भारी वजनदार चीज से हमला कर किया इस वारदात को अंजाम दिया गया है. ये हत्या क्यों की गई इसकी वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है. पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. 


दिल दहला देने वाली ये घटना बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के अकबरपुर-रैना गांव की है. जहां 62 साल की महिला बीडीसी सतवीरी रहती हैं. वारदात के समय मृतका घर में अकेली थी, जबकि उनके पति गजवीर सिंह एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे. देर रात जब गजवीर घर वापस लौटे तो उन्होंने पत्नी के शव को घर में लहूलुहान हालत में कमरे में पड़ा देखा. इसके बाद वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. वहीं दूसरी तरफ पुलिस का अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पुलिस को सुबह इस घटना की सूचना दी गई. 


लहूलुहान हालत में मिला शव


घटना की सूचना मिलते हैं बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच में जुट गए. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या सिर पर किसी भारी हथियार से वार कर की गई है. हत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है और न ही पुलिस को सभी तक हत्यारों का कोई सुराग लगा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. पुलिस ने मृतका के परिजनों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. 


एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस को आज सुबह 6 बजे ये सूचना मिली एक महिला जिनकी उम्र 62 वर्ष है उनका शव घर के फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में पड़ा मिला है. उनके सिर पर कुछ चोट पाई है. जिससे उनकी मृत्यु हुई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- Watch: CM योगी और डिप्टी सीएम के सामने भिड़े बीजेपी नेता, कुर्सी के लिए भिड़ते नजर आए वर्तमान और पूर्व मंत्री