UP Latest News: छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बुलंदशहर (Bulandshahr) के अनूपशहर गंगा घाट पर बड़ा हादसा हो गया. यहां गंगा स्नान करने आये 3 महिला समेत 5 श्रद्धालु नदी में डूब गए. हादसे के बाद स्थानीय गोताखोरों ने मां नीरज और बेटे रितिक का शव निकाल लिया है जबकि डूबने वाली शेष दो महिलाओं और एक युवक की तलाश की जारी है.

मुंडन संस्कार के लिए पहुंचे थे अनूपशहर गंगा घाट

पुलिस के अनुसार अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र के मिठौली गांव का परिवार मुंडन संस्कार के लिए अनूपशहर गंगा घाट पहुंचा था. गंगास्नान के दौरान 3 महिला समेत 5 लोग गंगा में डूब गए, जिसमे मां-बेटे का शव बाहर निकाल लिया गया है.

वहीं सूचना के बाद बुलंदशहर डीएम सीपी सिंह और डीआईजी संतोष कुमार सिंह भी तत्काल मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा भी घटनास्थल का मौका-मुआयना किया गया, स्थानीय गोताखोर, तैराक, पीएसी और NDRF टीम को मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा अभी राहत एंव बचाव कार्य जारी है.

मुख्यमंत्री ने भी लिया घटना का संज्ञान

जिलाधिकारी ने बताया कि मुंडन कराने कुछ लोग आए हुए थे, नहाते वक्त पांच लोग डूब गए हैं जिसमें तीन महिला हैं और दो पुरुष हैं, घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, गोताखोर बुलाए गए हैं और यहां के जो तैराक हैं वो भी लगे हुए हैं. दो लोगों के शव मिले हैं. तीन लोग अभी भी लापता हैं.

जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए, हम लोगों को राहत बचाव कार्य के निर्देश भी दिए हैं. डीआईजी भी मौके पर हैं. 

इसे भी पढ़ें:

Kanpur News: कानपुर में ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया की तैयारियां पूरी, प्रशासन ने उठाया ये कदम

UP Politics: यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद सपा से मुस्लिमों का हुआ मोहभंग?