Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में ख़ाकी अपराधियों के लिए काल बनती नज़र आ रही है. यहां पुलिस की कुछ ही घंटों के अंतराल में बदमाशों से दो अलग अलग इलाकों में मुठभेड़ हो गई. देर रात गुलावठी पुलिस ने हापुड़ निवासी गोकश जमील को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं सिकन्द्राबाद पुलिस ने दिन में होनी वाली लूट की वारदात को नाक़ाम बनाते हुए शातिर पशु चोर गिरोह के सरगना 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश अरमान उर्फ फरमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
गोली लगने से घायल हुआ बदमाशयह बदमाश भी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है. जबकि पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा, दो ज़िन्दा, एक खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है. ये तस्वीरें सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला स्थित नहर की पटरी की हैं, जहां पुलिस की दिन दहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने सिकन्द्राबाद में अलग अलग समय हुई पशु चोरी की वारदातों में वांछित चल रहे अरमान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. जबकि इस दौरान इसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस की माने तो अरमान ने आज फिर दिन दहाड़े एक लूट की वारदात करने का प्रयास किया था. हालांकि आरोपियों के मंसूबे कारगर साबित हो पाते उससे पहले ही सिकन्द्राबाद पुलिस ने इनकी घेराबंदी कर डाली. जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और क्रॉस फायरिंग में अरमान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने अरमान को अस्पताल पहुंचा दिया है जबकि पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार होने वाले अरमान के साथी की तलाश कर रही है.
Watch: अलीगढ़ के शोरूम में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद
शातिर चोर पर था 25 हजार का इनामसंतोष कुमार सिंह एसएसपी ने बताया कि रविवार दिन में 12 बजे के आसपास सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के सनौटा नहर की पटरी पर एक पुलिस मुठभेड़ में अंतर जनपदीय स्तर का कुख्यात पशु चोर अरमान जो हापुड़ का रहने वाला है मुठभेड़ में घायल हुआ है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. इसके कब्जे से एक अपाचे बाइक, तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि ये एक अत्यन्त ही शातिर गिरोह है. जो बड़े पैमाने पर अंतर्जनपदीय स्तर पर पशुओं की चोरी करता है. उस गैंग का ये सरगना है इसके चार साथी शनिवार को सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किए गए थे. वर्तमान ये आधा दर्जन थानों में पशु चोरी की घटना में वांछित चल रहा था और इस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.
यह भी पढ़ें-
UP: बरेली के स्कूल में फीस ना देने पर 35 बच्चों को बनाया गया बंधक, पैरेंट्स ने जमकर किया हंगामा