UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां डिबाई थाना क्षेत्र के चौधरी खेल मोहल्ले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान 62 वर्षीय राजवीर सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राजवीर सिंह ने अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद पूरे मामले ने खौफनाक मोड़ ले लिया.

पुलिस के अनुसार, राजवीर सिंह की बहू के पड़ोस के ही युवक पवन से प्रेम संबंध थे. राजवीर ने कई बार इन संबंधों का विरोध किया था और बहू को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन बहू और पवन का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन पवन चोरी-छिपे घर में घुसा था, तभी राजवीर सिंह ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस पर बहू और पवन ने मिलकर ससुर की हत्या कर दी.

सीसीटीवी फुटेज से घटना का खुलासामृतक के परिजनों ने डिबाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बताया जा रहा है कि आरोपी पवन की हरकतें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

इस घटना ने पूरे मोहल्ले को हिलाकर रख दिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार राजवीर सिंह एक सीधा-सादा और शांत स्वभाव का व्यक्ति था. उसे किसी ने भी ऊंची आवाज में बात करते नहीं सुना था. घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

पारिवारिक रिश्तों में बढ़ती दरार चिंताजनकडिबाई थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच आगे बढ़ाई जा रही है. बहू से भी पूछताछ की जा रही है और आरोपी पवन की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है.

राज्य में इस तरह की घटनाएं अब चिंता का विषय बनती जा रही हैं, जहां पारिवारिक रिश्तों में भरोसे की जगह शक और हिंसा ने ले ली है. यह घटना न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी गंभीर रूप से झकझोरने वाली है. अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपी को पकड़कर मामले का खुलासा करती है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सफल होती है या नहीं.

यह भी पढ़ें- BJP सांसद साक्षी महाराज की हिंदुओं को सलाह, बोले- 'तीन नहीं, चार बच्चे पैदा करें हिंदू'