Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है. आपको बता दें बुलंदशहर पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में बने हुए तमंचे व अधबने तमंचे कारतूस सहित तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. आपको बता दें कि खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव कनेरी समसपुर के जंगलों में अवैध तमंचा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई है. जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे बरामद किए है. 


आपको बता दे कि पुलिस ने 5 बने तमंचे 20 अधबने तमंचे ,कारतूस, 32 तमंचे की नाल,40 हैमर,86 ट्रेगर, सहित भारी मात्रा में तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए है. वहीं पुलिस ने तो तमंचे बनाने वाले सौदागरों कसमु व इरशाद को गिरफ्तार किया है. ये लोग ऑन डिमांड तमंचे सप्लाई करते थे. आगामी चुनाव को लेकर संवेदनशीलता बनी रहती है. जिसको लेकर इनका पकड़ा जाना आवश्यकता था. आरोपियों से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई है कि यह आसपास के जनपदों में तमंचा सप्लाई किया करते थे. पूछताछ में प्राप्त इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आगामी चुनाव के चलते बुलंदशहर पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है.


पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
वही पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद भर में अलर्ट जारी किया गया था और सभी थानों को यह निर्देशित किया गया था अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी बनाए रखें इसी क्रम में खुर्जा कोतवाली नगर पुलिस खुर्जा देहात एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए जंगलों के बीच चलाई जा रही सस्ता फैक्ट्री का भंडाफ फोड़ किया गया है. इसमें दो लोग कारखाना चला रहे थे. इनको गिरफ्तार कर लिया गया है, इनके पास से पांच तमंचे बने हुए मैं कारतूस व 20 अधबने हुए तमंचे और तमंचे मनाने के सभी उपकरण इनके पास से बरामद किए गए हैं. फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया.


ये भी पढ़ें: Kanpur IIT News: कानपुर आईआईटी में छात्रों की मौत को रोकेगा प्रबंधन का ये फार्मूला, जानें- क्या है प्लान