UP News: यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बुलंदशहर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. महिला का आरोप है कि उसका पति रुपयों के बदले अपने दोस्तों को पिछले लगभग तीन सालों से उसके साथ रेप करवा रहा था. उसके पति ने अपने दोस्तों से कहा कि तुम मेरी पत्नी से शारिरिक संबंध बनाओ और साथ ही उसकी अश्लील वीडियो भी बनाओ. 

पीड़ित महिला के मुताबिक उसका पति सऊदी अरब में काम करता है और वहीं से कॉल करके अपने दोस्तों के साथ शारिरिक संबंध बनाने के लिए कहता और दबाव बनाता है. वहीं पीड़िता ने बताया कि वह अब एक महीने की गर्भवती है. पीड़ित महिला ने 2010 में बुलंदशहर के गुलावठी के रहने वाले युवक से शादी की और उससे चार बच्चे पैदा हुए. दो लड़के, 13 और 3 साल की उम्र, जबकि दो लड़कियां जिनकी उम्र 11 और 7 साल है. उनके पति सऊदी अरब में ऑटोमोबाइल मैकेनिक के रूप में काम करते हैं और साल में एक या दो बार घर आते हैं.

क्या बोली पीड़ित महिलाउस महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब लगभग तीन साल पहले उसका पति घर आया था तो अपने दो दोस्तों के साथ घर आया और अपने दोस्तों को अपनी पत्नी के साथ जबरन आवश्यक शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा. जब पीड़ित महिला ने इस बात का विरोध किया तो उसके पति ने कहा कि यह मेरे दोस्त हैं और ये मुझे पैसा देते हैं. यह जैसा करते हैं, वैसा करने दो अगर मना किया तो तुझे तलाक देकर छोड़ दूंगा. इसके बाद अपने दोस्त को मेरे कमरे में घुसा दिया. उसके बाद पति के दोस्त ने जबरन बलात्कार किया.

पीड़िता ने बताया कि अपने दूसरे दोस्त से अपनी पत्नी और अपने दोस्त की अश्लील वीडियो बनवा ली. इस वीडियो के आधार पर ही पीड़ित महिला को उसके पति के दोस्त ब्लैकमेल कर जबरन बलात्कार करते रहे, इन लोगों के द्वारा धमकी दी गई थी कि अगर उनकी बात न मानी तो उनकी अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति के दोस्त उसके साथ जबरन अवैध संबंध बनाते और उसकी वीडियो बनाकर उसके पति को भेज दिया करते थे, पीड़ित महिला का कहना है कि वह गरीब परिवार से है. उसके चार बच्चे हैं, उसका पति और उसके दोस्त लगातार धमकी दे रहे थे जिससे वह काफी डरी हुई थी. पति लगातार तलाक देकर छोड़ देने की धमकी दे रहा था.

महाकुंभ की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे पर बाबा रामदेव बोले- 'ऐसी बाते करना बिल्कुल...'

पुलिस से कार्रवाई की मांगमहिला का कहना है कि जब वह लगभग 3 महीने पहले दोबारा हिंदुस्तान वापस अपने घर आया तो वह पीड़िता पर अलग-अलग तरीके से वीडियो बनाने का दबाव बनाने लगा, जिससे वह काफी परेशान हो गई. उसने यह सब करने से इनकार कर दिया, इसके बाद पीड़ित महिला के पति ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. बीती 5 जनवरी को बुलंदशहर उसके मायके छोड़कर चला गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत बुलंदशहर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

वहीं घटना की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एएसपी ऋजुल ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक महिला ने ऐसे आरोप लगाए है. हमारे पास लिखित में तहरीर भी प्राप्त हुई है. बाकी इस मामले में जांच कार्रवाई जा रही है इसमें अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.