लखनऊ, एबीपी गंगा। 12 सीटों को लेकर होने वाले उपचुनावों की गंभीरता को समझते हुए जहां भाजपा और बसपा काम पर लग गये हैं वहीं सपा मुखिया विदेश में आराम फरमा रहे हैं। भाजपा, संगठन और सरकार में तालमेल बैठाकर जहां इस चुनाव को जीतना चाहती है, और इसके लिये दोनों उप-मुख्यमंत्रियों सहित आधे दर्जन मंत्रियों को लगाया गया है। यही नहीं साथ में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पांडेय को कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी जाएगी।


वहीं दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो ने आज नौ मंडलों के पदाधिकारियों के साथ गहन मंत्रणा की और उप चुनावों को लेकर रणनीति बनाई। आज की बैठक में बरेली, चित्रकूट, कानपुर, झांसी, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा व अलीगढ़ मंडल के नेता शामिल हुए। मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों, सांसद और जोनल कोऑर्डिनेटर को बुलाया गया।


बसपा की बैठक में मायावती ने कहा संगठन को मजबूती देने के लिये बसपा नेता और कोऑर्डिनेटर काम करें। मायावती ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, कुछ नेताओं की शिकायतें मिल रही हैं। वो पार्टी विरोधी काम में लगे हुए हैं। ऐसे नेताओं को चिन्हित कर पार्टी से बाहर का रास्ता जल्द दिखाया जाएगा। माया ने भाईचारा कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा 2007 से पहले के मोड में आएं पार्टी के नेता और मिशन मोड में काम करें। बसपा सुप्रीमो ने उपचुनावों को लेकर अपने सभी सांसदों और विधायकों को संबंधित कोऑर्डिनेटर के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया।