Ghazipur News: यूपी में एक बार फिर से योगी की सरकार बनने के बाद भूमाफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर फुल स्पीड से दौड़ रहा है. अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. इस बीच पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा था कि गरीबों पर प्रशासन का बुलडोजर नहीं चलेगा, जिसे लेकर गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2024 में यही बुलडोजर केन्द्र सरकार के नाश का सबसे बड़ा कारण बनेगा.
बुलडोजर पर क्या बोले अफजाल अंसारी
सोमवार को बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 में केंद्र सरकार के नाश का सबसे बड़ा कारण यदि कुछ होगा तो उत्तर प्रदेश में ये बुलडोजर होगा. क्योंकि इसने गांव गांव में लोगों को भयभीत कर दिया है. चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भयभीत कर दे, राजनीतिक विरोधियों को भयभीत कर दे, यदि बुलडोजर की नीति को जनता का समर्थन था तो बीजेपी को गाजीपुर की सातों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल होनी चाहिए थी, क्योंकि गाजीपुर में ही बुलडोजर का केंद्र था.
बीजेपी की हार का कारण बनेगा बुलडोजर
बसपा सांसद ने सवाल किया कि आखिर गाजीपुर में बीजेपी का रिजल्ट जीरों क्यों हो गया. उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश में उनकी सरकार बन गई है लेकिन पूर्वांचल का यह हिस्सा जिसमें गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया व अन्य जनपद आते हैं यहां की 37 सीटों में से बीजेपी मात्र 4 सीटों पर ही क्यों सिमट कर रह गई. ये बीजेपी को क्या संकेत देता है. यानी कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बीजेपी ने जो नारे दिए थे वो सब खोखले थे. जहां पर चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री तक आए लेकिन उनकी लहर काम नहीं आई. क्योंकि पूर्वांचल में आम आदमी के दिल में ये बात घर कर गई है. ये लोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जबर्दस्ती फंसाते हैं और इनके अधिकारियों ने झूठ और बेईमानी का काम किया है.
ये भी पढ़ें-
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा की 16 अप्रैल तक बढ़ी रिमांड, एटीएस को पूछने हैं कई अहम सवाल