Uttarakhand News: लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि विधायक पहाड़ में नहीं रहना चाहते हैं. विधानसभा चुनाव जीतकर आने के बाद राजधानी देहरादून में घर बना लेते हैं. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों का विकास कैसे होगा. ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पर भी उन्होंने सवाल उठाए. बसपा विधायक ने कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग कर विधानसभा भवन बनाया गया है.


बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने धामी सरकार पर बोला हमला


भराड़ीसैंण में उत्तराखंड का बजट सत्र आहूत कराने के लिए विधायकों ने पत्र विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था. विधायकों की मांग को नजरअंदाज कर धामी सरकार ने देहरादून में बजट सत्र आयोजित किया. बसपा विधायक ने कहा कि भराड़ीसैंण में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा भवन बनवाने पर करोड़ों रुपये बर्बाद कर दिए गए. बसपा विधायक ने भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन के लिए जगह को ठीक नहीं माना. उन्होंने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनभावनाओं की बात कहकर राजनीति की जा रही है.


विधायक नहीं जाना चाहते थे गैरसैंण- कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा 


बसपा विधायक के वार पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पलटवार किया. उन्होंने सरकार का बचाव करते हुए गैरसैंण को लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ बताया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कहना सही नहीं होगा कि गैरसैंण का क्या फायदा है. मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गैरसैंण के बजाय देहरादून में बजट सत्र बुलाने का कारण बताया. उन्होंने कहा कि भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र इसलिए नहीं बुलिया गया क्योंकि विधायक नहीं जाना चाहते थे. देहरादून में बजट सत्र आहूत करने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी नाराजगी जतायी थी. उन्होंने गांधी पार्क में कांग्रेस नेताओं के साथ एक घंटे का मौन व्रत धारण कर फैसले का विरोध किया था. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी में 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में AIMIM, अखिलेश यादव को लगेगा झटका?