MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि महेंद्र गुप्ता को सागर रोड पर सिर में गोली मारी गई.


पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया.' ईशा नगर कस्बे के निवासी गुप्ता ने 2023 का विधानसभा चुनाव बिजावर सीट से बसपा के टिकट पर लड़ा था और वह तीसरे स्थान पर रहे थे.


गुप्ता के निजी सुरक्षाकर्मी अब्दुल मंसूरी ने कहा कि उन्हें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने गोली मार दी. मंसूरी ने कहा कि जब तक वह जवाबी कार्रवाई कर पाते, तब तक हमलावर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि उन्होंने हमलावर को देखा है और उसे पहचान सकता है. बसपा नेता एक शादी समारोह में शामिल होने छतरपुर आए थे.


UP Politics: BSP में लौटेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य? जमकर की मायावती की तारीफ


आकाश आनंद ने किया पोस्ट
इस घटना के बाद बसपा नेता आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर आनंद ने लिखा- मध्य प्रदेश के छतरपुर के बीएसपी  नेता महेंद्र गुप्ता जी कि हत्या बेहद दुःखद और निंदनीय है. मैं उनके परिवार संवेदना व्यक्त करता हूँ. मध्यप्रदेश में दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था की हालत और खराब होती जा रही है. महेंद्र जी के परिवार को उचित मुआवज़ा दिया जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए. ये बीएसपी परिवार पर हमला है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


इस मामले में डीआईजी अमित सांघी ने जानकारी दी थी कि सिविल लाइंस थाना के अंतर्गत सागर रोड पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव की शिनाख्त ईशानगर के रहने वाले महेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है. उनके साथ एक गार्ड भी था. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही, जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है जिसके प्रभारी एएसपी हैं. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपी पकड़ में आ जाए.