UP News: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश के रिजल्ट ने सभी को चौंका दिया था. लोकसभा चुनाव के आठ महीने बाद इंडिया टुडे और सीवोटर्स ने किया है, जिसे मूड ऑफ द नेशन सर्वे का नाम दिया गया है. ये सर्वे 2 जनवरी से 9 फरवरी के बीच किया गया है. इसी बीच अब क्या लोकसभा चुनाव के बाद यूपी का मूड कुछ बदला है इसे लेकर भी सर्वे किया गया है, जिसने सभी को चौंका दिया है.
इस सर्वे के अनुसार अगर आज लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होती है तो यूपी में बीजेपी को 40 और उसके सहयोगी दलों रालोद और अपना दल मिलकर 4 सीटें जीत सकते हैं. इसके साथ ही समाजवादी को 30 और कांग्रेस पार्टी के खाते में 5 सीटें आ सकती है. हालांकि मायावती की पार्टी बसपा का खाता खुलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. मतलब साफ है कि मायावती के लिए यह सर्वे ठीक नहीं है, क्योंकि पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिल रही है.
क्या रहा था 2024 लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
साल 2024 लोकसभा चुनाव के रिजल्ट की बात करें तो इस चुनाव में सबसे अधिक सीट समाजवादी पार्टी ने जीती थीं. इस चुनाव में सपा ने 37, बीजेपी ने 33, कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी दल रालोद ने 2 और अपना दल (एस) ने एक सीट पर जीत हासिल की. वहीं एक सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने जीत दर्ज की. इस चुनाव में बसपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. वहीं अगर वोट शेयर के हिसाब से बात करें तो बीजेपी का वोट शेयर 41.37 प्रतिशत, सपा का 33.59 प्रतिशत, कांग्रेस का वोट शेयर 9.46 प्रतिशत और बसपा का 9.39 प्रतिशत था. साल 2019 में बसपा, सपा और रालोद ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बसपा ने 10 सीट पर जीत हासिल की थी.
झांसी में निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने छोड़ा हिन्दू धर्म, कहा- ये राक्षस प्रवृत्ति के लोग हैं