बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के परिवार से एक खुशखबरी सामने आ रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बात की खुद जानकारी दी है. बसपा के राष्ट्रीय संयोजक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद के घर बच्ची के रूप में एक नई सदस्य आई है.

Continues below advertisement

बसपा चीफ मायावती ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द को पुत्री के रूप में परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति पर सभी लोगों में खुशी की लहर है."

बड़े होकर बसपा का मिशन संभालेगी आकाश आनंद की बेटी

बसपा चीफ ने लिखा, "उनके लिये इससे भी ज़्यादा हर्ष व गौरव की बात यह है कि आकाश ने अपनी बेटी को माननीय बहनजी की तरह ही बहुजन समाज के मिशन के प्रति समर्पित करने के लिये तैयार करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका भरपूर स्वागत, मां और बेटी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं."

साल 2023 में हुई थी आकाश और प्रज्ञा की शादी

आकाश आनंद मायावती के सबसे छोटे भाईे आनंद कुमार के बेटे हैं. उन्होंने लंदन में एमबीए की पढ़ाई की थी, जहां उनकी मुलाकात प्रज्ञा सिद्धार्थ से हुई. दोनों ने गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में साल 2023 में शादी की थी. 26 मार्च को शादी के बाद 28 मार्च 2023 को नोएडा में उनका रिसेप्शन हुआ था. आकाश आनंद की पत्नी प्रज्ञा एक डॉक्टर हैं. डॉक्टर प्रज्ञा बीएसपी के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं.

'बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के जान-माल...', पड़ोसी देश में हो रही हिंसा पर बोलीं मायावती