Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी ने भले ही उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है लेकिन, अन्य राज्यों में वो नए साथियों की तलाश में जुटी हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए बसपा को तेलंगाना में एक नया साथी मिल गया है. 


बहुजन समाज पार्टी दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. दोनों दलों ने आगामी चुनाव के लिए गठबंधन में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया है. 
  
बसपा के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार ने बीआरएस के मुखिया केसीआर से मुलाक़ात की, जिसके बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगला संसदीय चुनाव बीआईएस और बीएसपी मिलकर लड़ेंगे.  दोनों के बीच आज सीटों को लेकर चर्चा हो सकती है. दोनों दलों ने गठबंधन का फैसला ऐसे में समय में लिया गया है जब एक दिन पहले ही बीआरएस ने अपने चार प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है.



गठबंधन की घोषणा
बसपा नेता कांति कल्पि ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें दोनों नेता दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.आरएस प्रवीण कुमार पूर्व मुख्यमंत्री बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने जल्द ही होने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा और बीआरएस पार्टियों के बीच गठबंधन की घोषणा करने के लिए एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की.'


दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान किया है. वो न तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा हैं और न ही इंडिया गठबंधन में शामिल हुई हैं. बसपा के सभी सांसदों के भी पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हैं. ऐसे में बसपा सुप्रीमो नई रणनीति के साथ मैदान में उतर रही है. बसपा की नजर दूसरे दलों के उन नेताओं पर है जिनका टिकट कटा है या वो बगावत कर सकते हैं. 


UP Politics: बन गई बात! BJP के लिए बंद हुआ यूपी का चैप्टर, तीन तस्वीरें दे रही गवाही