Video: 6 सेकंड में जड़े 11 थप्पड़, झांसी में अस्पताल के अंदर डॉक्टर पर हमले का वीडियो वायरल
Viral Video: उत्तर प्रदेश के झांसी में कुछ बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर और स्टाफ को जमकर पीटा. ये पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब वायरल हो रही है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक प्राइवेट अस्पताल पर नकाबपोश बदमाशों का बेरहमी भरे हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. अस्पताल में घुसकर हमलावरों ने डॉक्टर और स्टाफ को जमकर पीटा और साथ ही साथ अस्पताल में तोड़फोड़ मचाई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाशों की गुंडागर्दी साफतौर पर नजर आ रही है.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 8 सितंबर की शाम को नवाबाद थाना क्षेत्र के संजीवनी प्राइवेट अस्पताल में घटी. अस्पताल के डॉक्टर मनदीप मरीजों का इलाज कर रहे थे, तभी 6 सितंबर को भर्ती हुई कमलेश देवी नाम की बुजुर्ग महिला के बेटे शिवदीप सिंह ने इलाज से असंतुष्टि जताई. इस बात को लेकर शिवदीप की बहस होने लगी और विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा. दो दिन बाद 8 सितंबर को शिवदीप सिंह अपने 3-4 साथियों के साथ अस्पताल आया और डॉक्टर को मारना शुरू कर दिया.
उत्तर प्रदेश के झांसी में कुछ बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर और स्टाफ को जमकर पीटा. ये पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.डॉक्टर ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. pic.twitter.com/X9f3pjKBDe
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) September 9, 2025
बदमाशों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की
सीसीटीवी फुटेज और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलवरों ने अचानक डॉक्टर मनदीप पर हमला किया. वीडियो में देखा गया कि बदमाशों ने डॉक्टर को थप्पड़ ही थप्पड़ मारे. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में भी तोड़फोड़ करने की कोशिश की.
इस दौरान अस्पताल में हड़कंप मच गया और स्टाफ डॉक्टर को बचाने लगे. हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की और फिर मौके से फरार हो गए. इसके बाद डॉक्टर मनदीप ने तुरंत बदमाशों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























