रायबरेली: उत्तराखंड के चमोली में तबाही के बाद से रायबरेली के दो सगे भाई लापता हैं. दोनों की खोजबीन के लिए जिला प्रशासन उत्तराखंड प्रशासन से लगातार संपर्क साधे हुए है. इसी क्रम में उत्तराखंड प्रशासन की तरफ से युवकों की माताजी का ब्लड सैंपल मंगाया गया. जिससे डीएनए टेस्ट के जरिए खोजबीन की जा सके. देर रात एसडीएम सदर, नायब तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम के देख रेख में ब्लड सैंपल उत्तराखंड भेजा गया.


परेशान है परिवार
उत्तराखंड के चमोली में आई तबाही के बाद रायबरेली के दो नौजवानों से भी संपर्क टूट चुका है. युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासनिक अमला उत्तराखंड प्रशासन से संपर्क साधकर युवकों की खोजबीन में जुटा है. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव उत्तराखंड प्रशासन से लगातार संपर्क साधे हुए हैं, जिसके बाद उत्तराखंड प्रशासन ने लापता युवकों की माताजी का ब्लड सैंपल मांगा.


लावारिस शवों का डीएनए से मिलान किया जाएगा
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित को ब्लड सैंपल भेजने की जिम्मेदारी सौंपी. जिसके बाद एसडीएम अंशिका दीक्षित ने नायब तहसीलदार रितेश सिंह और फॉरेंसिक टीम की मदद से लापता युवकों के डीएनए मिलान के लिए उनकी माताजी का ब्लड सैंपल लिया गया. उत्तराखंड त्रासदी के बाद में मिले लावारिस शवों का डीएनए से मिलान किया जाएगा.


परिवार से संपर्क टूट चुका है
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बसंतखेड़ा के रहने वाले दो सगे भाई नरेंद्र सिंह और अनिल सिंह लगभग 6 महीने पहले उत्तराखंड के चमोली काम करने गए थे. दोनों ऋषि गंगा पॉवर कॉपोरेशन लिमिटेड कंपनी में बतौर बोर्ड ऑपरेटर काम कर रहे थे. ऋषि गंगा कम्पनी चमोली जिले के थाना जोशीमठ के रेनी गांव तपोवन में पॉवर ग्रिड का काम कर रही है. चमोली में आई तबाही के बाद दोनों भाइयों का परिवार से संपर्क टूट चुका है. परिजन अनहोनी की आशंकाओं के चलते काफी विचलित हैं.


डीएनए मैच कराने के लिए भेजा गया मां का ब्लड सैंपल
फॉरेंसिक टीम प्रभारी प्रतिभा तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड से एक पत्र आया है जिसमें लगभग 600 लोगों के लापता होने की बात कही गई है. कुछ अज्ञात शव बरामद किए गए हैं. हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बसंत खेड़ा के दो सगे भाई भी लापता हुए है, जिनकी मां का ब्लड सैंपल लेकर डीएनए मैच कराने के लिए भेजा गया है. अस्पताल से पहली बार एफटीए कार्ड से ब्लड सैंपल भेजा गया है.


ये भी पढ़ें:



अयोध्या: संत परमहंस दास का बड़ा बयान, बोले- माफ हो शबनम की फांसी की सजा


मेरठ: धरा गया रोटियों पर थूक लगाने वाला नौशाद, जमकर हुई पिटाई, वायरल हुआ वीडियो