भाई-बहन की म्यूजिकल जोड़ी नेहा और टोनी कक्कड़ एक नए गीत के साथ वापस आ गए हैं। वहीं एक बार फिर से साथ काम करने को लेकर वे दोनों उत्साहित हैं। गायिका नेहा का कहना है कि उनका भाई टोनी उन्हें एक कलाकार के नाते चुनौती देता रहता है। अपने हालिया गाना 'भीगी-भीगी' को लेकर नेहा ने कहा, "जब दो संगीतकार एक साथ काम करते हैं, तो उन्हें एक निश्चित स्तर पर सहजता की आवश्यकता होती है और यह देखते हुए कि टोनी भैया और मैं बचपन के दिनों से साथ काम कर रहे हैं, उनके साथ काम करना और शानदार हो जाता है। वह मेरी क्षमताओं को जानते हैं, ऐसे में एक कलाकार के रूप में वह और चुनौतियां देते हैं, ताकि हम दोनों संगीत में अपने दायरे को आगे बढ़ाएं।"
एक कलाकार के तौर पर भाई टोनी ने मुझे दी चुनौती : नेहा कक्कड़
एजेंसी | 10 May 2020 08:44 PM (IST)