Brijbhushan Sharan Singh News: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच कहा है कि वो अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि मैंने पीएमओ (PMO) और गृहमंत्री से कोई बात नहीं की है और इस्तीफा का कोई सवाल ही नहीं उठता है. शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हम कुछ बोलेंगे.

Continues below advertisement

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफे के सवाल पर कहा कि ''मैं किसी की दया पर यहां नहीं बैठा हूं, मुझे जनता ने चुनकर भेजा है, मेरे आने के पहले तीन चैंपियनशिप होती थी, अब नेशनल हो रहा है और नेशनल में प्रदेश के 1-1 खिलाड़ी आ रहे हैं. हरियाणा के खिलाड़ी यहां 12 नंबर के खिलाड़ियों से पीछे हैं. कल से शुरू हो रही कुश्ती की डेट एक महीना पहले से तय थी इसीलिए यह निरस्त नहीं की जा सकती, क्योंकि खिलाड़ी किराया लगाकर यहां आए हैं.'' उन्होंने कहा कि ओपन नेशनल कुश्ती शुरू होने वाली है. नंदनी नगर जा रहा हूं.

कैसरगंज से बीजेपी सांसद हैं बृजभूषण शरण सिंहबता दें कि तीन बार की राष्ट्रमंडल चैम्पियन विनेश फोगाट और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक समेत भारत के शीर्ष पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. वे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं जिन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये गए हैं. बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भी हैं.

Continues below advertisement

रेसलर बजरंग पूनिया ने कहा कि हम क़ानून का सहारा लेकर चलेंगे. अध्यक्ष जी ने कहा है कि उनके ख़िलाफ़ एक भी सबूत होगा तो वह फांसी लगा लेंगे, उम्मीद करते हैं कि यह भी बहुत जल्द होगा. हम बृजभूषण शरण सिंह के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वह भाग रहे हैं. हम सब लोग अपना करियर दांव पर लगाकर आए हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपनी मांगें सरकार के सामने रख दी हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि सारी मांगें पूरी हो जाएंगी. हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई संघ से है. हमें नहीं लगता कि इस मामले में इतना समय लगना चाहिए.

यह भी पढ़ें-

UP Politics: शिवपाल यादव की बात सच हुई तो BJP को होगी 'डबल मुसीबत', जानें- सपा नेता के बड़े दावे में कितना दम?