Brijbhushan Sharan Singh News: भारतीय कुश्ती के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के विवाद पर बड़ा दावा किया है. बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा कि इसमें दोनों आदमी का काम हो रहा है. सलमान की भी टीआरपी बढ़ रही है और लॉरेंस बिश्नोई की भी टीआरपी बढ़ रही है. कहीं यह दोनों की मिली मार ना हो.
इसके अलावा पूर्व सांसद ने यूपी उपचुनाव पर कहा कि यूपी में आप देख लीजिए अभी तक ज्यादा सीटों का चुनाव कर रहे थे. उपचुनाव में अब केवल दो सीट अखिलेश ने इनको दे दिया है. अब यह भाग गए हैं कहीं हार का ठीकारा आपके ऊपर ना फूटे, राहुल गांधी के उपर न फूटे, कांग्रेस पर ना फूटे इसलिए आप दानवीर बन गए और चले गए.
बीते दिनों बहराइच में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने को लेकर जो विवाद हुआ इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दोनों समुदाय के लोगों को हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय को इस पर चिंतन करना चाहिए. मैं शांति की अपील करता हूं गलती किस हुई कहां हुई यह बाद का विषय है कोर्ट अपना काम करेगी न्यायपालिका अपना काम करेगी लेकिन भविष्य में ऐसी घटना है.
यूपी में उपचुनाव पर खत्म होगी NDA की कलह! सहयोगी दल के इस नेता से मुलाकात करेगा BJP हाईकमान
दिल्ली की सियासत पर भी बोले बृजभूषण शरण सिंहअरविंद केजरीवाल को लेकर भी बृजभूषण ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को मैं गंभीरता से नहीं लेता हूं. भले वह मुख्यमंत्री रहे हो ,भले दोबारा मुख्यमंत्री बने हूं मैं उनको फ्राड व्यक्ति मानता हूं. पूर्व मुख्यमंत्री को मैं फ्रॉड मानता हूं. बड़े आदर्शवादी तरीके आये कि मैं गाड़ी नहीं लूंगा,बंगला नही लूंगा, किसान आंदोलन का भी सहारा लिए और एक तरीके से फ्रॉड करके जो है दिल्ली की जनता के साथ फ्रॉड करके जो है मुख्यमंत्री बने.
बृजभूषण ने कहा कि उन्होंने सिक्योरिटी भी लिया, बांग्ला भी लिया. अब टाइल्स चोरी हो रही है. यह सब फ्रॉड है. उन पर कुछ ज्यादा बोलना ठीक नहीं है. अरविंद केजरीवाल का पूरा गैंग की फ्रॉड है.